बिलासपुर:छत्तीसगढ़राज्य बनने के बाद से ही बिलासपुर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन खास नहीं रहा है. यहां आज भी कांग्रेस कमजोर ही है. राज्य बनने के बाद बिलासपुर जिले में 10 विधानसभा थे. लेकिन जिले के विभाजन से 4 विधानसभा क्षेत्र इससे कट गए और अब 6 विधानसभा ही हैं. इन पर लगातार भाजपा जीत हासिल करती आ रही है. जिले के 6 विधानसभा में 3 में भाजपा और एक में जेसीसीजे काबिज है. दो विधानसभा सीटें कांग्रेस के पाले में हैं.
शुरू से ही भाजपा का रहा है कब्जा:छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद बिलासपुर में लगातार भाजपा का दबदबा रहा है. 1998 से लेकर 2023 तक हुए विधानसभा चुनाव में लगातार भाजपा आगे बढ़ती रही है. कुछ ऐसे विधानसभा हैं, जहां राज्य बनने के बाद से भाजपा का कब्जा रहा है. वहीं कुछ में साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है.
मतादाताओं की संख्या:बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 251117 है. इस सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 124247 है. वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या यहां 126842 है. इस सीट पर 28 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं.
साल 1998 से लेकर अब तक हुए विधानसभा चुनाव में जीतने और हारने वाले प्रत्याशियों और पार्टियों का डाटा...
1998 विधानसभा चुनाव परिणाम: बिलासपुर जिले में 1998 में 10 विधानसभा थे, जिसमें ज्यादातर में भाजपा के विधायक थे. साल 1998 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने जीत की शुरुआत की थी. राज्य बनने के बाद साल 2003 में हुए चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर हुआ. 10 विधानसभाओं में केवल 3 में भाजपा और 7 में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा. इसके बाद भाजपा ने अच्छी बढ़त बनाई, जो अब तक बरकरार है. यदि 1998 के विधानसभा पर नजर डालें तो चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में रहा और 10 विधानसभा सीटों में 7 पर भाजपा ने कब्जा था.