छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में सट्टा के खिलाफ कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार - Bilaspur Anti Crime Campaign against betting

बिलासपुर एंटी क्राइम और सायबर यूनिट की संयुक्त टीम ने सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है. इस कार्रवाई में नकदी और छह पीस मोबाइल जब्त किया गया है.

बिलासपुर में सट्टा के खिलाफ चला अभियान
बिलासपुर में सट्टा के खिलाफ चला अभियान

By

Published : Sep 17, 2022, 12:36 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर एंटी क्राइम और सायबर यूनिट की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 7 आरोपियों से 24,770 रुपये और 06 पीस मोबाइल जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें:रायपुर में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी पिता पुत्र गिरफ्तार

आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं

  • राज बैरागी, साकिन बंधवापारा, ड्रीमलेंड स्कूल के पास थाना सरकंडा, बिलासपुर (छग)
  • विक्की बसोड, साकिन बसोड मोहल्ला, थाना सरकंडा, बिलासपुर
  • श्याम यादव, साकिन मेलापारा चांटीडीह
  • विजय केंवट, साकिन मेलापारा चांटीडीह
  • शरद यादव, साकिन अपोलो हॉस्पिटल के पास थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.
  • कृष्णा वर्मा, साकिन लिंगियाडीह पिपरपारा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग.
  • अजय कॉलरा, साकिन विवेकानंद नगर मोपका

ABOUT THE AUTHOR

...view details