बिलासपुर : कोरोना के दूसरे संभावित लहर के मद्देनजर बिलासपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो फिलहाल जिले में 2000 बेड हैं और पर्याप्त मात्रा में आईसीयू की व्यवस्था भी की गई है. बीते अक्टूबर और शुरुआती नवंबर के महीने में कोरोना के लगातार घट रहे मामलों ने राहत दी थी, लेकिन एकबार फिर से कोरोना का प्रसार होने लगा है. अब औसतन रोजाना 150 मरीज कोरोना संक्रमित मिल रहें हैं.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बदलते मौसम के कारण सर्दी-खांसी के मरीज ज्यादा आ रहे हैं, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ज्यादा अलर्ट है और लोगों को भी अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि जिले में रिकवरी रेट 90 फीसदी के आसपास बना हुआ है, जो राहत भरी बात है. बीते कुछ दिनों से रोजाना कोरोना टेस्ट भी अधिक हो रहे हैं. फिलहाल औसतन 2000 से अधिक संदिग्धों का कोरोना टेस्ट हो रहा है.
पढ़ें : CORONA LIVE UPDATE: शनिवार को छत्तीसगढ़ में मिले 1,890 नए मरीज, कुल संख्या 2 लाख 34 हजार
24 घण्टे में 76 लोग कोरोना संक्रमित
- जिले में अबतक 1 लाख 10 हजार 800 से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है,
- इसमें 15 हजार 875 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
- जिले में 970 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसमें 180 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
- अबतक 252 लोगों की मौत हो चुकी है.
- जिले में फिलहाल हर सातवां सस्पेक्टेड मरीज कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है.
- बीते 24 घंटे में 117 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र में अधिक संक्रमण देखा गया है.
- शहरी क्षेत्र में बीते 24 घण्टे में 76 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
प्रदेश का ताजा कोरोना अपडेट