बिलासपुर : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कई परिवारों को दो वक्त का खाना नहीं मिल पा रहा है. लोगों को भूखे रहने की नौबत आ गई है. इस समस्या से निपटने के लिए शासन-प्रसाशन और समाजसेवी संगठनों ने मिलकर मदद का जिम्मा उठाया है. बिलासा कला मंच ने कुछ जरूरतमंद परिवारों को चिन्हांकित कर उनके जीवन यापन के लिए राशन वितरण किया. साथ ही सभी लोगों से राशन वितरण की अपील भी की.
दरअसल, बिलासपुर शहर के महापौर और मंच के संरक्षक रामशरण यादव ने सूखा राशन वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय मानवता दिखाने का जरूरत है. बिलासा कला मंच ने समाजिक दायित्व का बीड़ा उठाया है, जो प्रशंसनीय है. इसी प्रकार सक्षम लोगों को आगे आकर मदद करनी चहिए.
मंच कर रहा मदद
बिलासा कला मंच के संस्थापक सोमनाथ यादव ने भी कहा कि यह मंच हमेशा से लोगों की मदद के लिए आगे आता है. इस कोरोना संकट को देखते हुए राशन सामग्री का वितरण किया गया. सोमनाथ ने बताया कि आगे भी मंच के जरिए वे जरूरतमंदों को राशन समाग्री बाटेंगे.
पढ़ें : भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 8,380 नए पॉजिटिव, स्वस्थ होने की दर लगभग 48%
50 परिवारों को राशन वितरण
मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने कहा कि नगर के विभिन्न स्थानों से आए लगभग 50 परिवारों को राशन समाग्री बांटी गयी है. आगे भी यह जारी रहेगा. मंच के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र मौर्य ने रामशरण यादव और अटल श्रीवास्तव सहित मंच के सदस्यों का आर्थिक एवम् सामग्री सहयोग देने के लिए आभार माना. बिलासा कला मंच के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा.