छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए कब होगा 31वां बिलासा महोत्सव का आयोजन, जारी हुई तारीख

31वां बिलासा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस साल 2 दिन का बिलासा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. 20 और 21 फ़रवरी को बिलासपुर में बिलासा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

Bilasa Festival event date released at bilaspur
बिलासा महोत्सव का आयोजन

By

Published : Feb 14, 2021, 2:03 AM IST

बिलासपुर: 31वां बिलासा महोत्सव की तारीख जारी कर दी गई है. बिलासपुर के लोगों को इसका इंतजार था. 20 और 21 फ़रवरी को बिलासपुर में बिलासा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. 20 फ़रवरी को "छत्तीसगढ़ी लोकगीतों में परम्परा और प्रयोग" विषय पर संवाद और 21 फरवरी को महोत्सव आयोजित होगा.

बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने बताया कि 30 सालों से लगातार फरवरी महीने में बिलासा महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस बार कोरोना महामारी और संस्कृति विभाग के असहयोग के कारण बिलासा महोत्सव का स्वरूप छोटा किया गया. बिलासा कला मंच परिवार ने इसके लिए खेद भी व्यक्त किया है.

20 फरवरी का कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को संध्या 5 बजे यादव भवन इमली पारा में "छत्तीसगढ़ी लोकगीतों में परम्परा और प्रयोग" विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा. समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक करेंगे. मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विजय कुमार सिन्हा वरिष्ठ साहित्यकार और अजय पाठक वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहेंगे.

मैनपाट महोत्सव में खुलेआम बिक रही शराब

21 फ़रवरी का कार्यक्रम

21 फरवरी 2021 को संध्या 7 बजे से बिलासा लोककला महोत्सव पंडित देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन (लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर) बिलासपुर में आयोजित होगा.
मुख्य अतिथि के तौर पर संसदीय सचिव और विधायक रश्मि आशीष सिंह शामिल होंगी. अध्यक्षता महापौर रामशरण यादव करेंगे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details