बिलासपुर: कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले 15 वर्ष की किशोरी घर में अकेली मौजूद थी. इसी दौरान आरोपी ने फायदा उठाकर उससे दुष्कर्म किया. आरोप है की नाबालिक का चाचा 17 फरवरी को दोपहर में घर पहुंचा और घर के अन्य सदस्यों के बारे मे जानकारी लेकर पूछताछ किया. घर पर बांकी लोगों के नहीं होने का फायदा उठाकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म जैसे घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर उसे धमकी दिया गया. साथ ही इस घटना के संबंध में किसी को जानकारी देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी. इसके बाद वह युवक मौके से फरार हो गया था.
Bilapur Crime News: पुलिस ने दुष्कर्मी चाचा को किया गिरफ्तार - Koni police station area
Koni police station area जिले के कोनी थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. चाचा ने अपनी ही नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया और इस संबंध मे किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
परिजन ने की पूछताछ तब पता चला:शाम के समय अपने अपने काम से बाकी सदस्य वापस घर पहुंचे तो नाबालिक अपने कमरे में बैठकर रो रही थी. इस संबंध में परिजनों ने उससे पूछताछ किया तो अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजन थाना पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया.पुलिस युवक को पकड़ने उसके घर पर पहुंची तब वह घर से फरार हो गया था. इसके बाद अलग-अलग इलाके में फरार युवक की तलाश पुलिस कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की छोटी कोनी पेट्रोल पंप के करीब युवक मौजूद है जो शहर छोड़कर बाहर भागने की फिराक में गाड़ी की तलाश कर रहा है.इसपर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी गई.
न्यू ईयर पर घुमाने के बहाने किया था दुष्कर्म:बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र मे भी जनवरी माह में भी एक युवक न्यू ईयर पर नाबालिक को अपने साथ घुमाने लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार पीड़िता 12 दिन से गायब थी जिसके बाद वह मिली तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.