छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bike thief arrests Bilaspur: बिलासपुर के सरकंडा से बाइक चोर गिरफ्तार, 8 गाड़ियां जब्त - पुलिस ने कुल 8 बाइक जब्त की

Sarkanda thana area बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 8 बाइक जप्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 2 लाख 15 हजार रूपए बताया जा रहा है.

Bike thief arrests Bilaspur
बिलासपुर में बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2023, 12:43 PM IST

बिलासपुर में बाइक चोर गिरफ्तार

बिलासपुर: शहर में बाइक चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आये दिन जिले के कई थानों में बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही हैं. इस बीच पुलिस ने सरकंडा थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपीयों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

क्या है पूरा मामला: सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि "27 फरवरी को मुखबीर से उन्हें सूचना मिली कि संकरी क्षेत्र के आदतन बदमाश राजा नेताम नूतन चौक सरकण्डा में आकर बाइक बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. इस पर पुलिस ने टीम बनाकर मुखबीर के बताए जगह पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा है.

पुलिस ने कुल 8 बाइक जब्त की:पुलिस ने आरोपी से बाइक के संबंध में पूछताछ किया, तब उसने बताया कि शहर के अलग-अलग जगहों से ईमलीभाठा सरकण्डा के रहने वाले अपने साथी रविदास मानिकपुरी के साथ मिलकर बाइक चोरी किया था. जिसके आधार पर पुलिस ने संकरी थाना क्षेत्र के शांतिनगर मे रहने वाले आरोपी के कब्जे से 5 बाइक और उसके सरकंडा इमलीभाठा मे रहने वाले साथी रविदास मानिकपुरी के कब्जे से 3 बाइक जब्त किया है. पुलिस ने कुल 8 बाइक जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 15 हजार रूपए बतायी जा रही है. साथ ही आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है.

यह भी पढ़ें:Bilaspur Crime news गाड़ियों में आग लगाने वाला गैंग सक्रिय , कई वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली


एक अन्य मामले में कोनी थाना क्षेत्र से स्कूटी जब्त:इसी तरह दूसरे मामले में सरकण्डा थाने में सामने आया है. जहां 9 फरवरी को बंगालीपारा में रहने वाली सरोज प्रधान द्वारा अपने एक्टिवा स्कूटी की चोरी होने की रिपोर्ट पर दर्ज कराई थी. इसकी भी पुलिस तलाश कर रही थी, तभी 27 फरवरी को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम निरतू के रहने वाले एक शक्स ने अपने घर में गाड़ी को छिपाकर रखा है. इस पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दिया, जहां से चोरी की स्कूटी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details