बिलासपुर:बीजापुर के भाजपा उपाध्यक्ष ने बिना कारण सुरक्षा व्यवस्था हटाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में पिछली सुनवाई में कोर्ट ने शासन से जवाब तलब किया था, जिसपर शासन ने अपना जवाब पेश किया. सुनवाई पर शासन के जवाब से कोर्ट नाराज हो कर शासन को दोबारा शपथ पत्र के साथ अपना जवाब पेश करने के निर्देश दिए है. मामले की अगली सुनवाई 21 नवम्बर को होगी.
बीजापुर भाजपा उपाध्यक्ष की कोर्ट में याचिका:बीजापुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू ने खुद को दिए पुलिस सुरक्षा को हटाए जाने को लेकर हाई कोर्ट में याचिका लगाई है. याचिका में बताया गया कि बीजापुर के बरमकेला में रहने वाले लव कुमार रायडू पूर्व में कांग्रेस नेता थे. साल 2016 में नक्सलियों के द्वारा उनके भाई की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मामले की जांच में यह बात सामने आई कि नक्सलियों का टारगेट लव कुमार रायडू था, और इस बात का खुलासा बीजापुर के तत्कालीन एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था. जिसके बाद शासन ने उन्हें 2016 में सुरक्षा मुहैया करवाई थी.. 2017 में किसी कारण से उन्हें मिली पुलिस सुरक्षा वापस ले लिया गया.