बिलासपुर: शहर के लोगों की कई साल पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है. अरपा नदी में 12 महीने पानी रहे इस बात को शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने विधानसभा में रखा था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस मांग को पूरा करने की सहमति मिल गई है. राज्य सरकार ने अरपा नदी में बैराज बनाने के लिए राशि सैंक्शन कर दिया है.
दरअसल कई सालों से शहरवासियों की ये मांग थी कि अरपा में बारहों महीने पानी रहे. इस मांग को ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने अरपा नदी में 2 बैराज सैंक्शन किया है. बिलासपुर विधानसभा में अब अरपा नदी में 2 बैराज के लिए वित्तीय अनुमोदन आ गया है. अब शिव घाट और पचरी घाट पर बैराज का निर्माण किया जाएगा. बैराज बनने से अरपा नदी में 12 महीने पानी संग्रहण करने में मदद मिलेगी. बिलासपुर में इस कार्य का शुभारंभ जल्द ही होगा. करीब 48 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस बैराज से अरपा में अब हमेशा पानी रहेगा. साथ ही बिलासपुर शहर में गिरते जलस्तर को भी रोकने में भी मदद मिलेगी.
बिलासपुर: सामुदायिक भवन की भूमि को लेकर पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग