देश में संवैधानिक संस्थाओं को किया जा रहा कमजोर : भूपेश बघेल - bhupesh baghel in bilaspur,
बिलासपुर : एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पश्चिम बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई के दखल पर बयान देते हुए कहा कि, 'इस देश में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और उनका दुरुपयोग हो रहा है'.
बिलासपुर के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में टिकट के बंटवारे पर कहा कि, 'विधानसभा की ही तरह इस बार लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ता से पूछकर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा'.