छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर निगम में जुड़े नए क्षेत्रो में 6 एसएलआरएम सेंटर के लिए भूमिपूजन - बिलासपुर नगर निगम

शहर में बनने वाले 6 एसएलआरएम सेंटर के निर्माण के लिए मंगलवार को भूमिपूजन किया गया. इस दौरान महापौर, सभापति और एमआईसी के सदस्य मौजूद रहे.

slrm centers in bilaspur
भूमिपूजन करते नेता

By

Published : Feb 10, 2021, 2:16 AM IST

बिलासपुर: शहर में सुखे और गीले कचरे की छटाई के लिए बनने वाले 6 एसएलआरएम सेंटर का निर्माण होने वाला है. इसे लेकर मंगलवार को भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया. महापौर रामशरण यादव ने इस निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया. इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन समेत, पार्षद और एमआईसी के सदस्य भी मौजूद रहे.

25 लाख रुपये की लागत से हो रहा निर्माण

शहर के जोन क्र.1 वार्ड नंबर 13 धुरीपारा (मंगला) में 25 लाख रुपये की लागत से एसएलआरएम सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. बिलासपुर नगर निगम में जुड़े नए क्षेत्रो में 6 एसएलआरएम सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए मंगलवार को मंगला में भूमिपूजन किया गया. इन सेंटर में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग किया जाएगा.

अवैध प्लॉटिंग के सवाल पर भड़के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

महिलाओं को मिलेगा रोजगार

जिसमें गीले कचरा से खाद बनाया जाएगा और सूखे कचरे को सीधे बाजार में बेचा जाएगा. जिससे स्व सहायता समूह के महिलाओं की आजीविका चलेगी. साथ ही इस सेंटर में बनाए जाने वाले खाद को सम्बंधित क्षेत्र के किसान सीधे सेंटर से खरीद भी सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details