बिलासपुर: शहर में सुखे और गीले कचरे की छटाई के लिए बनने वाले 6 एसएलआरएम सेंटर का निर्माण होने वाला है. इसे लेकर मंगलवार को भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया. महापौर रामशरण यादव ने इस निर्माणकार्य का भूमिपूजन किया. इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन समेत, पार्षद और एमआईसी के सदस्य भी मौजूद रहे.
25 लाख रुपये की लागत से हो रहा निर्माण
शहर के जोन क्र.1 वार्ड नंबर 13 धुरीपारा (मंगला) में 25 लाख रुपये की लागत से एसएलआरएम सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. बिलासपुर नगर निगम में जुड़े नए क्षेत्रो में 6 एसएलआरएम सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए मंगलवार को मंगला में भूमिपूजन किया गया. इन सेंटर में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग किया जाएगा.