बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के तहत आने वाले नगर पंचायत सकरी में बने नए थाना भवन का भूमिपूजन किया गया. नगर पंचायत बनने के बाद नगर के स्तर पर मुक्त थाना का निर्माण किया गया. स्वतंत्र थाना बनने के बाद उधार के भवन में संचालित सकरी नगर के थाने को मंगलवार को नई सौगात मिली है. मंगलवार को विभाग के अधिकारी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर थाना भवन निर्माण की नींव रखी. इस दौरान पुलिस विभाग के बडे़ अधिकारी सहित जवान और बड़ी संख्या में के ग्रामीण उपस्थित रहे.
बता दें कि पूर्व में चौकी सकरी में संचालित था, जिसके बाद सकरी को स्वतंत्र थाना बनाया गया. व्यवस्था के तहत तत्कालीन आईजी और एसपी की ओर से अरपा सिंचाई विभाग के कार्यालय में अस्थाई तौर पर थाने का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन वह भवन जर्जर स्थिति में है. थोड़ी सी बारिश होने के बाद ऊपर लगी एलबेस्टर शीट से पानी टपकने लगता है, साथ ही यहां गोदाम की व्यवस्था नहीं है और ना ही हवालात है. जिसके कारण पुलिस को अपराधियों पर कार्रवाई करने में दिक्कत होती है. लंबी मांग के बाद शासन ने सकरी थाना भवन के लिए बजट दे दिया.
स्थल चयन को लेकर फंसा पेंच
सकरी में अधिकतर भूमि छोटा रकबा का है, जिसके कारण थाना के लिए दो भूमि का चयन किया गया था, जिसमें बाईपास, लकड़ी टॉल पर वन विभाग काबिज था. आखिर में कलेक्टर एवं एसपी ने हाई स्कूल मैदान स्थल का निरिक्षण कर थाना भवन निर्माण के लिए चिंहित किया.