बिलासपुर: कोलकाता में दुर्गा पूजा में 'महिषासुर' की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली एक प्रतिमा के कारण विवाद खड़ा हो गया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने ऑल इंडिया हिंदू महासभा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इस मामले की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बंगाली समाज ने भी निंदा की है. कोलकाता पूजा पंडाल में महात्मा गांधी को असुर के रूप में दर्शाने के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने घोर निंदा की है. कांग्रेस ने आरएसएस की गोडसे विचारधारा को जिम्मेदार ठहराया है.
दुर्गा पूजा में 'महिषासुर' की जगह महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विवाद:कोलकाता में दुर्गा पूजा में 'महिषासुर' की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली एक प्रतिमा ने रविवार को राष्ट्रपिता की जयंती पर विवाद खड़ा कर दिया. दक्षिण पश्चिम कोलकाता के रूबी क्रॉसिंग के निकट, अखिल भारतीय हिंदू महासभा पूजा के आयोजकों ने शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस के निर्देशानुसार गांधी की तरह दिखने वाली मूर्ति के रूप में बदलाव कर दिया. ताजा जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय हिंदू महासभा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. वहीं, मूर्ति को फिर से असुर की तरह दिखने के लिए फिर से बनाया गया था.
बंगाली समाज का रिएक्शन:बिलासपुर के बंगाली समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि ''धार्मिक पर्व पर किसी भी इंसान की कृति शामिल नहीं करना चाहिए, वो भी देश के प्रति अपना प्राण न्योछावर करने वाले राष्ट्रपिता के मामले में तो बिलकुल नहीं. राष्ट्रपिता किसी विशेष जाति या पार्टी के नहीं बल्कि वो पूरे राष्ट्र के सम्माननीय हैं. वे राष्ट्रपिता हैं और उनके खिलाफ इस तरह की हरकत अशोभनीय है.