बिलासपुर: गोधन न्याय योजना को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर सारांश मित्तर ने विभागीय अधिकारियों के अलावा संबंधित दूसरे विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में योजना के सही ढंग से क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई.
जिला प्रशासन ने आज स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना पर शासन से मिले निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन होगा. बैठक के दौरान शासन से मिले दिशा निर्देशों पर आज विस्तार से चर्चा की गई. देर तक चली इस बैठक के बाद कलेक्टर ने मीडिया से बात की और बताया कि 5 अगस्त तक सभी किसानों और हितग्राहियों को बेचे गए गोबर का भुगतान उनके खातों में कर दिया जाएगा. इसके लिए जिला सहकारी बैंक और दूसरे बैंकिंग व्यवस्था की मदद ली जाएगी.
खाद बनाने की प्रक्रिया पर फोकस
कलेक्टर ने बताया कि इसके अलावा खरीदे गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया पर भी फोकस किया जाएगा. कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. कहीं कोई चूक ना हो इस विषय का विशेष ध्यान रखा जाएगा.