छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हितग्राहियों को 2 साल से शौचालय और आवास की राशि का इंतजार - बिलासपुर न्यूज

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत में शौचालयों का निर्माण कराया गया था, लेकिन हितग्राहियों को अभी तक पैसे नहीं मिला है. वहीं पीएम आवास योजना के अंतर्गत भी हितग्राही राशि के लिए भटक रहे हैं.

Beneficiaries did not get toilets construction amount in bilaspur
हितग्राहियों को नहीं मिली शौचालय निर्माण राशि

By

Published : Mar 11, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 7:39 PM IST

बिलासपुर: केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत बनाए गए शौचालय की राशि न मिलने के कारण ग्रामीण परेशान हैं. केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत में शौचालयों का निर्माण कराया गया था. जिसमें चार हजार पांच सौ रुपयों का स्ट्रक्चर ग्राम पंचायत को बना कर देना था और शौचालय में दीवारें, दरवाजा और छत टीन लगा कर बनाना था, लेकिन ग्राम पंचायत की लापरवाही से उन्हें शौचालय की राशि 7300 रुपये जो मिलनी थी आज तक नहीं मिली है.

हितग्राहियों को नहीं मिली शौचालय निर्माण राशि

2 साल बीत गए हैं इस राशि की आस में लोग जब भी सरपंच और सचिव से बात करते हैं तो उनकी ओर से उन्हें आश्वासन ही दिया जाता है. इस संबंध में जब कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 55 शौचालय बने हुए हैं, शौचालय निर्माण की पूरी राशि विगत 2 वर्षों से जनपद पंचायत में आ चुकी है. प्रत्येक बैठक में सचिव से प्रोग्रेस रिपोर्ट लाने को कहा जाता है लेकिन अभी तक प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा नहीं की गई है, जिसके कारण हितग्राहियों को शौचालय की राशि नहीं दी गई है.

नहीं मिली पीएम आवास योजना की राशि

वहीं हितग्राहियों की मानें तो 2 साल पूर्व प्रधानमंत्री आवास में नाम आया लेकिन अभी तक आवास शुरू नहीं हुआ है और बरसात में घर भी गिर गया है. वहीं गांव में रहने वाली हितग्राही निशा सोनी ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से केवल प्लेटफार्म बना कर दिया गया था. ऊपर की दीवार छत और दरवाजे हमने लगवाए हैं. उसने बताया कि 7000 करीब खर्च हुआ वह पैसा अभी तक नहीं मिला है.

इसके साथ ही हितग्राहियों का कहना है कि सरपंच सचिव से बात करने पर प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा न करने का हवाला और सिर्फ आश्वासन दिए जाते हैं.

Last Updated : Mar 11, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details