बिलासपुर: केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत बनाए गए शौचालय की राशि न मिलने के कारण ग्रामीण परेशान हैं. केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत में शौचालयों का निर्माण कराया गया था. जिसमें चार हजार पांच सौ रुपयों का स्ट्रक्चर ग्राम पंचायत को बना कर देना था और शौचालय में दीवारें, दरवाजा और छत टीन लगा कर बनाना था, लेकिन ग्राम पंचायत की लापरवाही से उन्हें शौचालय की राशि 7300 रुपये जो मिलनी थी आज तक नहीं मिली है.
2 साल बीत गए हैं इस राशि की आस में लोग जब भी सरपंच और सचिव से बात करते हैं तो उनकी ओर से उन्हें आश्वासन ही दिया जाता है. इस संबंध में जब कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 55 शौचालय बने हुए हैं, शौचालय निर्माण की पूरी राशि विगत 2 वर्षों से जनपद पंचायत में आ चुकी है. प्रत्येक बैठक में सचिव से प्रोग्रेस रिपोर्ट लाने को कहा जाता है लेकिन अभी तक प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा नहीं की गई है, जिसके कारण हितग्राहियों को शौचालय की राशि नहीं दी गई है.