बिलासपुर:कानन पेंडारी में शुक्रवार सुबह एक भालू केज तोड़कर भाग गया. जिस समय भालू केज तोड़कर भागा था, उस समय जू कीपर और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं थे. भालू कानन पेंडारी में है और रेस्क्यू टीम लगातार भालू की खोज कर रही है.
कानन पेंडारी से केज तोड़कर भागा भालू - कानन पेंडारी से केज तोड़कर भागा भालू
बिलासपुर में कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन से केज तोड़कर एक भालू तड़के भाग गया. यह घटना तब हुई जब जू के कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं थे. कानन पेंडारी की रेस्क्यू टीम भालू को ढूंढ रही है.
यह भी पढ़ें:जांजगीर के निर्भया कांड का विरोध, महिला मोर्चा ने निकाली प्रतिकार रैली
रिहायशी इलाके में स्थित है जू:कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क शहर से बाहर पिंडारी गांव में स्थित है. यदि भालू कानन पेंडारी जू के फेंसिंग तार को पार कर बाहर निकल जाएगा तो मानव बस्ती में पहुंच जाएगा. ऐसी स्थिति में यह काफी खतरनाक हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक भालू अभी कानन पेंडारी में ही है. भालू ने अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि कानन पेंडारी के जिम्मेदार तीनों अधिकारी शहर से बाहर हैं. दो छुट्टी में हैं और एक पहुंचे नहीं थे.