बिलासपुर : मरवाही में भालू के बालक छात्रावास में घुसने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल वन विभाग की टीम को मामले की जानकारी दे दी गई है. मौके पर पहुंचकर टीम भालू को छात्रावास से बाहर निकालने की कोशिश में लगी रही.
बिलासपुर : मरवाही के बालक छात्रावास में घुसा भालू, मचा हड़कंप - वन विभाग
बिलासपुर जिले में छात्रावास के अंदर भालू घुस जाने से पूरे छात्रावास में हड़कंप मच गया है.
मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के अंडी गांव का है, जहां पर सिलपहरी रोड स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में रविवार की शाम अचानक एक भालू छात्रावास परिसर में घुस गया, जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों ने भालू को छात्रावास के अंदर जाते देखा और तत्काल घटना की जानकारी 112 और वन विभाग को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने भालू को खोजना शुरू किया, लेकिन भालू छात्रावास में नहीं मिला.
इसके बाद टीम ने ऐतिहासिक छात्रावास में मौजूद छात्रों को आस-पास के छात्रावास में शिफ्ट करवा दिया और कुछ बच्चे जो आस-पास के गांव के हैं, उन्हें उनके घर भेज दिया गया है. मामले में वन विभाग अधिकारी का कहना है कि रात में भालू खुद छात्रावास से निकल कर जंगल की ओर भाग जाएगा.