छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भालू की मौत

मरवाही में वाहन की चपेट में आकर एक भालू की मौत हो गई है. वन विभाग ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Bear died by vehicle hit while crossing road in marwahi
भालू की मौत

By

Published : Dec 4, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 2:23 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:जिले के मरवाही वन मंडल के मझगवां गांव में शुक्रवार की सुबह सड़क पार करते समय एक भालू वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव को वन विभाग ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

भालू की मौत

पढ़ें- सीतापुर में हाथियों का उत्पात जारी, कई मकान किए धराशायी

मरवाही वन परिक्षेत्र के मझगवां गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक भालू की मौत हो गई है. आशंका है कि सुबह भालू जब सड़क पार कर रहा होगा, तब किसी वाहन ने उसे अपनी चपेट में लिया होगा. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. शव का पंचनामा करने के बाद विभाग ने भालू के शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मरवाही वनमंडल के डिवीजन ऑफिस ले जाया गया है, जहां पर वन अधिकारियों और पशु चिकित्सकों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वन विभाग ने मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Dec 4, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details