बिलासपुर: बिलासपुर कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में शुक्रवार को एक नर भालू केज तोड़कर बाहर आ गया (Bear came out after breaking cage in Bilaspur Kanan Pendari Zoological Park ) था, जिससे जू में हड़कंप मच गया था. इस दौरान भालू ने कानन घूमने आए पर्यटक पर पंजे से हमला कर उसे घायल कर दिया था. इसके अलावा दो महिलाओं को दौड़ाया भी था. इस पूरे मामले में रेस्क्यू के दौरान भालू को पकड़ लिया गया है. हालांकि इस मामले में जू कीपर की लापरवाही सामने आ रही है. अब कानन प्रबंधन पूरे मामले की जांच कर रहा है.
ये है पूरा मामला:बता दें कि कानन पेंडारी जू में शुक्रवार को फिर एक कर्मचारी की लापरवाही सामने आई है. भालू अपना केज तोड़कर बाहर निकल गया था. केज को खाली देखते हुए जू कीपर दहशत में आ गए. अधिकारियों के डर से कर्मचारी अपने स्तर पर खोजबीन करते रहे. लगभग घंटे भर बाद भी भालू नहीं मिला तो इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. भालू के गायब होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों के होश उड़ गए. उन्होंने सभी कर्मचारियों को भालू की तलाश में लगा दिया. कर्मचारी कानन परिसर के अलावा आसपास के गांव में भी भालू की तलाश करते रहे. जू घूमने आए एक पर्यटक पर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया. जिसका इलाज कानन के अस्पताल में किया गया, जिसे 3 घंटे बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया. भालू ने 2 महिलाओं को दौड़ाया भी. महिलाओं ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. कर्मचारियों के कई घंटों की मशक्कत के बाद भालू को पकड़ कर उसे पिंजरे में डाल दिया गया.
जू कीपर की लापरवाही आई सामने:कानन पेंडारी के केज से भागे भालू के मामले में अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. कानन के रेंजर विजय साहू ने बताया, "भालू के भागने के मामले में ड्यूटी पर रहे जू कीपर की लापरवाही सामने आ रही है. जू कीपर ने ताला किस तरह से लगाया था, समझ नहीं आ रहा है. प्रबंधन पूरे मामले की जांच कर रही है.लापरवाही उजागर होने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी की जाएगी."