गौरेला पेंड्रा मरवाही :मरवाही वन परिक्षेत्र के सचराटोला बीट एरिया में भालू के हमले की जानकारी मिली है. सोन नदी के स्टॉप डेम के पास कुम्हारी गांव के रहने वाले 2 बच्चे शिवराज,उमेश और परसराम पास के ही डैम में नहाने के लिए गए थे.नहाने के बाद जब ये तीनों वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे. तभी रास्ते में झाड़ियों के बीच से अचानक दो भालुओं ने तीनों बच्चों पर हमला कर दिया. भालुओं के हमले से बच्चे खून में लथपथ हो गए और बच्चों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण पहुंचे.
ग्रामीणों ने की मदद :खून से लथपथ बच्चों को देखकर ग्रामीणों ने उनको उपचार के लिए डायल 112 की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बच्चों को मरवाही लाया गया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों बच्चों शिवराज,उमेश और परसराम को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन अमला भी मौके पर पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी के साथ घटना स्थल पर भी पहुंची है. साथ ही गांव में मुनादी के जरिये डेम के आसपास ग्रामीणों को न जाने को कहा गया है. फिलहाल एक बच्चे उमेश को सिर पर गंभीर चोट है जबकि परसराम को हाथ मे तो शिवराज को पीठ में चोट है. वहीं भालू के दिनदहाड़े किए गए इस हमले में आसपास के ग्रामीणों में भी दहशत है.