गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में भालूओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. मरवाही वन परिक्षेत्र के मगुरदा गांव में सुबह शौच के लिए जंगल गए एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे युवह घायल हो गया. भालू के हमले से युवक के सिर, पीठ और दोनों हाथों में चोट लग गई. जिसके बाद उसे 112 एंबुलेंस की मदद से पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज जारी है.
मरवाही वन परिक्षेत्र के मगुरदा गांव में कन्हैया यादव सुबह घर से कुछ दूर पर शौच के लिए गया था, तभी वहां पर अचानक एक भालू ने कन्हैया पर हमला कर दिया. जिसके बाद कन्हैया के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और शोर मचाने पर भालू को वहां से भाग गया. इसके बाद आसपास के लोग खून से लथपथ कन्हैया को 112 एंबुलेंस की मदद से मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां पर डॉक्टर्स ने बताया कि युवक के सिर, पीठ और दोनों हाथों में चोट है.