बिलासपुर: पेंड्रा के लरकेनि गांव में खेत में काम करने गए किसान पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया. भालुओं के हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया है. घायल किसान को किसी तरह से मदद मांग खेत से मुख्य मार्ग पर लाया गया, जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
खेत में काम कर लौट रहे किसान पर भालुओं ने किया हमला, हालत गंभीर - भालू के हमले से किसान घायल
बिलासपुर के पेंड्रा में खेत में काम कर लौट रहे एक किसान पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया. भालुओं के हमले में किसान बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
![खेत में काम कर लौट रहे किसान पर भालुओं ने किया हमला, हालत गंभीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4090317-thumbnail-3x2-beer-attack.jpg)
बताया जा रहा है, किसान सरवन लाल अपने खेत में काम कर लौट रहा था. तभी तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया. हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया और अपनी जान मुसीबत में देख, पहले तो पत्थर से भालू को मारकर भगाने की कोशिश की, लेकिन जब भालू किसान के दोनों पैरों को बुरी तरह घायल कर दिया, तब किसान ने किसी तरह तालाब के पास काम कर रही महिला से मदद मांगी. जिसके बाद महिला सरवन लाल को किसी तरह मुख्य मार्ग पर लाई और सरवन लाल के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सरवन लाल के परिजनों ने सरवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.