बिलासपुर:बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात युवकों ने बार मैनेजर को पीट दिया. मैनेजर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस में की है, जिस पर जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है. आरोप है कि युवकों ने पहले शराब की मांग की. बार बंद होने की बात कहने पर शराब पीने के लिए पैसे की डिमांड की. पैसे देने से इंकार करने पर मैनेजर की पिटाई कर दी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बार बंद कर घर जाने के दौरान रास्ते में रोका: अरविंद नगर सरकंडा में रहने वाले वैधनाथ इसी क्षेत्र में एक बार के मैनेजर हैं। शुक्रवार को अपनी बाइक सीजी 10 एडी 9858 से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच वेयर हाउस चौक के पास देवर्षि वाजपेयी और उसके साथियों ने वैधनाथ को रोक लिया. बार का मैनेजर हो कहते हुए शराब पिलाने की बात कही. नहीं पिलाने पर रुपए की मांग करने लगे. मैनेजर ने रुपए नहीं होने की बात कहकर शराब और रुपए देने से मना कर दिया. गुस्साए युवकों ने गाली देते जान से मारने की धमकी दी फिर पिटाई कर दिया.