तखतपुर: नगर पालिका परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलिथीन का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. नियमों को ताक पर रखकर इसका अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है.
तखतपुर में प्रतिबंधित पॉलिथीन का धड़ल्ले से कारोबार जारी, प्रशासन है मौन किराना दुकान, होटल, सब्जी मंडी जैसे सभी छोटे-बड़े दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है. सैकड़ों चौपाटी, ठेले पर पॉलिथीन का अवैध इस्तेमाल जारी है. ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
पर्यावरण संरक्षण के सभी सरकारी दावे फेल
शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की हर दुकान में प्रतिबंधित पॉलिथीन बिक रही है. पॉलिथीन खाकर अब तक दर्जनों जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं. कचरे के रूप में पॉलिथीन की अधिकता से भूमि भी बंजर हो रही है.
कागज के कैरीबैग को नहीं मिल रहा प्रोत्साहन
प्रशासन द्वारा हर बार पॉलिथीन प्रतिबंधित करने के बाद इसके प्रचार-प्रसार पर लाखों-करोड़ों फूंके जाते हैं, लेकिन धरातल पर सफल होते नजर नहीं आ रहा है. दूसरी ओर कागज के कैरीबैग को प्रोत्साहन नहीं दिया जा रहा है.