छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार - Smuggling of cough syrup in Bilaspur

बिलासपुर में पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है. इस केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

cough syrup seized in bilaspur
बिलासपुर में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त

By

Published : Feb 18, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 7:13 PM IST

बिलासपुर:पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप की खरीदी बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी जांजगीर जिले के निवासी हैं. इनमें मनीष साहू, शुभान खान शामिल हैं. वहीं तीसरा आरोपी बालोद का निवासी है. बिलासपुर नारकोटिक सेल और बिलासपुर सिविल लाइन थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

बिलासपुर में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त

यह भी पढ़ें:रायपुर बीजेपी दफ्तर में सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, डिप्रेशन में था जवान

करीब 7 लाख का सामान जब्त
बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन नशे का कारोबार रोज और ज्यादा फल-फूल रहा है. बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस की टीम ने दो युवकों को बजरंग कॉम्प्लेक्स के पीछे इमलीपारा रोड से अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मनीष साहू और शुभान खान बताया. दोनों जांजगीर निवासी हैं. उनके पास रखे दो कार्टून में 200 नग प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त किया गया. युवकों ने सिरप को बलौदा निवासी प्रणव दत्त पाण्डेय से खरीदना बताया. कार में और भी कफ सिरप रखकर महाराणा प्रताप चौक के पास अन्य ग्राहकों को बिक्री करने की जानकारी दी. पुलिस की टीम महाराणा प्रताप चौक ओवरब्रिज के नीचे पहुंची. वहां एक कार में 8 कार्टून में कुल 800 नग प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप युवक से जब्त किया गया. आरोपी प्रणव दत्त से पूछताछ पर उसने बताया कि वह सिरप को देहरादून से ट्रांसपोर्ट से लाया है. वह अलग-अलग ग्राहकों को इसे बेच रहा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से प्रतिबंधित सिरप, बाइक कार समेत कुल 7 लाख रुपए से ज्यादा का माल जब्त किया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

11 फरवरी को भी पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप किया था बरामद
बिलासपुर में पुलिस ने 11 फरवरी को भी प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया था. सिरगिट्टी थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की थी. पुलिस ने करीब 525 बोतल सीरप जब्त किया था. इस तस्करी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

क्या है कोडीन
कोडीन दर्द और खांसी से राहत देने वाली दवाओं में पाया जाने वाला इनग्रीडिएंट है. इसे हल्के नशे के रूप में भी जाना जाता है. इसे अकेले या दूसरी दवाओं के साथ मिलाकर भी दिया जाता है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details