बिलासपुर:यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के निर्देश पर देशभर के बैंक कर्मचारी 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे. बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बीते कुछ समय से प्रदर्शन कर रहे थे. इसे लेकर दिल्ली में इनकी बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस और भारतीय बैंक संघ के लोग शामिल हुए, लेकिन इस बैठक में बात नहीं बनने के बाद बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल का एलान किया है.
30 जनवरी से पहले निपटा लें जरूरी काम, 31 जनवरी और 1 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक - बैंक कर्मचारी हड़ताल
देशभर के बैंक कर्मचारी 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे. इससे पहले बैंक से संबंधित सभी काम निपटा लें.
बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल
दिल्ली में आयोजित बैठक में बैंककर्मियों के 11वें वेतन समझौते पर बात विफल हो गई है. इसके विरोध में बिलासपुर के मंगला चौक के कैनरा बैंक की शाखा के पास सभी बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.