बिलासपुर: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए फर्जी रसीद छपाकर राशि जमा करने वाली महिला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. महिला सारी राशि अपने निजी खाते में जमा करा रही थी.
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जो दानदाता दान दे रहे हैं, उन्हें समिति रसीद और कूपन दे रही है. लेकिन पिछले दिनों समिति ने आरोप लगाया कि भारतीय नगर निवासी महिला उषा आफने, अपने निजी फायदे के लिए फर्जी रसीद छपाकर अपने अकाउंट में चंदे के रूप में मिलने वाली राशि को जमा करा रही है. इस बात की जानकारी श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति के अध्यक्ष डॉ. ललित मखीजा को मिली.
समिति के अध्यक्ष ने की शिकायत
शिकायत मिलने के बाद समिति के अध्यक्ष ने सिविल लाइन थाना में मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामले में महिला के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी.