बिलासपुरः जिले के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में इन दिनों जल संकट की स्थिति पैदा हो गई है. अस्पताल के कुल तीन बोर में से दो ने काम करना बंद कर दिया है, जिसका सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है.
सिम्स में जल संकट से मरीज बेहाल, 'राम भरोसे' चल रहा अस्पताल अस्पताल में पानी के स्रोत पिछले साल भी सूख गए थे, लेकिन अब तक सिम्स प्रबंधन ने इस समस्या को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है. अस्पताल में पानी के वैकल्पिक उपायों के भरोसे काम चलाया जा रहा जा रहा है.
'आचार संहिता के कारण आ रही बाधा'
सिम्स मैनेजमेंट का कहना है कि आचार संहिता के लागू होने के कारण नए स्तर पर बोर खुदाई का काम अभी संभव नहीं है, लेकिन इस समस्या से शासन को अवगत करा दिया गया है. जल्द इस दिशा में प्रयास किए जायेंगे. सिम्स में इन दिनों पानी की आपूर्ति बाहर से कराई जा रही है.
गिरा जलस्तर
बता दें कि पिछले साल भी अप्रैल और मई माह में सिम्स में जल संकट की स्थिति बनी थी, लेकिन आज तक इस गंभीर समस्या को लेकर कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है. भू जल स्तर के गिरने के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या भयानक रूप लेती जा रही है और प्रशासन पूरी तरह से लाचार नजर आ रहा है.