छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में पीएम आवास योजना का बुरा हाल, 6 हजार मकान आधे-अधूरे

बिलासपुर के मरवाही के गम्माटोला में पीएम आवास योजना के तहत बैगा आदिवासियों से साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है. 3 साल बाद भी बैगा आदिवासियों को आवास नहीं मिल पाया है. उनके आवास की पूरी राशि निकाल ली गई है. कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Bad condition of PM Awas Yojana
पीएम आवास का बुरा हाल

By

Published : Jan 5, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 6:03 PM IST

बिलासपुर:जिले के मरवाही के गम्माटोला में पीएम आवास योजना के नाम पर राशि का बंदरबांट किया जा रहा है.

पीएम आवास योजना का बुरा हाल

मरवाही के ग्राम पंचायत गम्माटोला में पिछले 3 साल पहले पीएम आवास योजना के तहत मकानों की नींव तो रख दी गई, लेकिन छत नहीं बनाए गए और मकान के नाम पर पूरी राशि निकाल ली गई. इसके चलते आज भी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासियों को छत नसीब नहीं हुआ है

गरीब बैगा आदिवासियों को कब मिलेगा आशियाना ?

हितग्राहियों की मानें तो कई बार मामले में उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि को मामले की जानकारी दी, पर किसी ने भी कोई मदद नहीं की. उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने टालते हुए 3 साल गुजार दिए और शिकायत की बात कहने पर धमकी भी देते हैं.

कागजों में 6 हजार पीएम आवास का निर्माण

बता दें कि पीएम आवास योजना के संयोजक अनीश मसीह को दो माह पहले 3 सालों में 6 हजार आवास का निर्माण करवाने के लिए प्रदेश के राज्यपाल से सम्मान मिल चुका है, लेकिन जनपद पंचायत मरवाही के अंतर्गत आने वाले 73 पंचायतों में 6 हजार आवास का निर्माण केवल कागजों में ही हुआ है, क्योंकि मकान आज भी अधूरे हैं. दरअसल सम्मान पाने और नाम कमाने की लालसा में अधिकारी योजना पर पलीता लगा रहे हैं.

आखिर कब बनेगा पूरा आवास?

इधर, मामले में अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. वहीं अतिरिक्त कलेक्टर ने कहा कि आवास योजना की राशि प्रत्यक्ष तौर पर हितग्राही के खाते में जाती है, लेकिन अगर ग्रामीणों को बहलाकर अनैतिक किया जा रहा है, तो मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 5, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details