छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल कराने के नाम पर एप के जरिए हो रहा फ्रॉड, बिलासपुर पुलिस का अलर्ट - एप के जरिए हो रही भक्तों से लूट

Ayodhya Ram Devotee 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की ललक लाखों नहीं करोड़ों भक्तों में हैं. इसी बात का फायदा उठाकर अब सायबर ठग दर्शन के नाम पर फर्जी एप बनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं. Devotee on target of cyber thugs

target of cyber thugs Bilaspur police alert
एप के जरिए हो रही भक्तों से लूट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 11:00 PM IST

रायपुर:अयोध्या में जहां राम मंदिर बनने की करोड़ों भक्तों को खुशी है वहीं भक्तों की भावना से खिलवाड़ किए जाने का भी मामला सामने आने लगा है. दरअसल सायबर ठग अब भक्तों को दर्शन कराने के नाम पर सायबर ठगी का शिकार बना रहे हैं. बिलासपुर पुलिस ने भी ठगों के जाल से लोगों क बचाने के लिए एडवाइजरी जारी की है.

एप के जरिए राम भक्तों से ठगी: सायबर ठगों ने राम जन्मभूमि गृह संपर्क अभियान के नाम एक एप बना ली है. सायबर ठग अब इस एप के जरिए दर्शन करने वाले भक्तों को वीआईपी एंट्री दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं. ठग ऑनलाइन एप के जरिए ये दावा करते हैं कि वो बिना किसी दिक्कत के उनको वीआईपी व्यवस्था के जरिए राम मंदिर के दर्शन करा देंगे और प्राण प्रतिष्ठा में भी शामिल कराएंगे. कई भक्त अबतक इस फर्जी एप के शिकार बनकर लाखों रुपए भी गंवा चुके हैं. कुछ लोगों ने मामले की शिकायत की है जबकी कुछ ठगे जाने के बाद चुप्पी साधे हैं.

बिलासपुर पुलिस ने जारी की एडवायजरी:बिलासपुर पुलिस ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि लोग ऐसे एप से सावधान रहें. बिलासपुर पुलिस ने कहा कि राम मंदिर की ओर से ऐसा कोई भी एप डेवलप नहीं किया गया है जो आपको दर्शन कराने की सुविधा देता हो. बिलासपुर सिविल लाइन्स के सीएसपी संदीप पटेल ने लोगों को आगाह किया है और कहा है कि ऐसे किसी एप को आप डाउनलोड नहीं करें. अगर कोई आपसे दर्शन के नाम पर पैसे मांगने और फर्जीवाड़ा करने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को संपर्क करें. संदीप पटेल के मुताबिक अगर सायबर ठगों के जाल में फंसकर उनके बताए एप को डाउनलोड भी करते हैं तो आपके बैंक खाते में सेंध लगाकर वो आपको चूना भी लगा सकते हैं

आप भी रहें सावधान: राम मंदिर के दर्शन और चंदे के नाम पर पहले भी ठगी के मामले सामने आते रहे हैं. पुलिस की सायबर सेल ने लोगों को आगाह करते हुए पहले भी कहा है कि किसी भी एप और वेबसाइट के जरिए पैसे का भुगतान नहीं करें. पुलिस ने कहा कि अगर किसी भी तरह अगर कोई आपसे पैसे की डिमांड करता है या एप के जरिए पैसे की मांग की जाती है तो उसकी सूचना सायबर सेल को करें.

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद जगमगाएगी संस्कारधानी , बाजार में बढ़ी दीयों की डिमांड
हरिद्वार में साधु-संतों ने डाली थी राम मंदिर आंदोलन की नींव, स्वामी रूपेंद्र प्रकाश से जानें संघर्ष की कहानी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा LIVE; प्रायश्चित और कर्म कुटी पूजन के साथ विवेक सृष्टि आश्रम में अनुष्ठान शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details