बिलासपुर: पेंड्रा में ऑटो ड्राइवर की दंबगई का मामला सामने आया है. ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर दबंगई दिखाते हुए आरक्षक के साथ मारपीट की. साथ ही वर्दी भी फाड़ दी. पुलिस ने आरोपी और उसके साथी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पेंड्रा थाने में पदस्थ आरक्षक आशीष कुमार शनिवार की दोपहर पेट्रोलिंग पर निकले थे. पेट्रोलिंग टीम चौक के पास पहुंची ही थी कि एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. पुलिस को देख ऑटो ड्राइवर मोहसीन रजा खान और सैफ खान समेत अन्य लोगों ने मिलकर ऑटो को जल्दबाजी में सीधा किया और भागने लगे.