छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: PDS दुकान में चोरी की कोशिश, गड्ढे में फंसी गाड़ी तो माल छोड़ फरार हुए चोर - खपरी गांव में चावल चोरी

बिलासपुर के पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम खपरी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी की कोशिश की गई. लेकिन चोरी का माल लेकर भागते वक्त चोरों की गाड़ी गड्ढे में फंस गई. जिसके बाद चोर माल से भरा वाहन छोड़कर फरार हो गए.

Thieves try to steal rice in PDS shop
चोरी की कोशिश हुई नाकाम

By

Published : Sep 4, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 7:41 PM IST

बिलासपुर: जिले के पचपेड़ी ग्रामीण क्षेत्र में चोरों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान(PDS) में चोरी की कोशिश की. लेकिन चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके. घटना के दौरान स्थिति ऐसी बनी कि चोरों को सारा चोरी का माल छोड़कर भागना पड़ा. घटना पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम खपरी की है. चोरों ने शासकीय उचित मूल्य के दुकान को निशाना बनाया. यहां से 68 बोरी चावल को चोर वाहन पर लादकर ले जाने लगे. लेकिन जिस वाहन में चोरी का माल भरा गया था वह रास्ते के एक गड्ढे में फंस गई.

चोरी की कोशिश हुई नाकाम

पढ़ें:SPECIAL: छत्तीसगढ़ की सभी जेलें हुईं कोरोना फ्री, अलर्ट है जेल प्रशासन

चोरी का माल लेकर जाते चोरों की वाहन जब गड्ढे में फंस गई तो चोरों ने लोड को कम करने के लिए 40 बोरी को खाली कर दिया. फिर भी गाड़ी वहां से नहीं निकल सकी. वाहन को निकालने की कोशिश में सुबह हो गई. अंत में चोर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गए. सुबह गांव के सरपंच प्रतिनिधि की नजर गाड़ी पर पड़ी. जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ.

पढ़ें:सबसे ज्यादा पत्र लिखने वाली सरकार बनी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार: धरमलाल कौशिक

गांव के लोगों को पता चला कि शासकीय उचित मूल्य केंद्र का ताला टूटा हुआ है. साथ ही दुकान से चावल की कई बोरियां भी गायब हैं. घटना की सूचना तत्काल राशन दुकान संचालक को दी गई है. संचालक दूसरे गांव में रहता है. शिकायत के आधार पर पचपेड़ी पुलिस ने चावल सहित गाड़ी को जब्त कर लिया है. फिलहाल चोरों की तलाश की जा रही है. गाड़ी के नंबर के जरिए चोरों को ट्रेस किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details