ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: दो युवकों ने कांग्रेस नेता पर किया रॉड से हमला - कांग्रेस नेता पर हमला

कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक पर दो युवकों ने रॉड से हमला कर दिया. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

attack on Congress leader in bilaspur
कांग्रेस नेता पर रॉड से हमला
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 3:03 AM IST

Updated : Mar 18, 2021, 11:38 AM IST

बिलासपुर:कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक पर दो युवकों ने रॉड से हमला कर दिया है. पुलिस ने दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. दरअसल, बिलासपुर शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन कॉलोनी में रहते हैं. वे रायपुर गए हुए थे, देर रात वापसी के दौरान उन्होंने देखा कि मुहल्ले में घुमंतू कुत्ते को दो युवक मार रहे थे. जिसका प्रमोद नायक ने विरोध किया.

कांग्रेस नेता पर हमला

गरियाबंद: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने की पिता की हत्या

दोनों आरोपी युवक गिरफ्तार

विरोध करने पर दोनों युवक उग्र हो गए और कांग्रेस नेता से बहस शुरू कर दी. जिसके बाद आरोपियों ने उनपर रॉड से हमला कर दिया. पुलिस घायल शहर अध्यक्ष को मुलाहिजा के लिए जिला अस्पताल लेकर गई है. वहीं इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों को थाने लेकर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Mar 18, 2021, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details