बिलासपुर: गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा इलाके में अतिक्रमण हटाने गए बिलासपुर नगर निगम के दस्ते पर लोगों ने हमला कर दिया. नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते बेजा कब्जा को लेकर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. जब अतिक्रमण निवारण दस्ता कब्जा हटाने पहुंचे, तो कब्जाधारियों ने इसका जमकर विरोध किया. निगम के अधिकारियों ने बेजा कब्जाधारियों को समझाइश दी, लेकिन वे नहीं माने. लेकिन हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच निगम दस्ता कब्जा हटाने में कामयाब रहा. Bilaspur crime news
अतिक्रमण हटाने गई निगम की टीम पर हमला निगम कमिश्नर ने कब्जा हटाने के दिये आदेश: बिलासपुर में लगातार मुख्य मार्गों के साथ ही गली मोहल्लों में बेजा कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है. जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को जाम की स्थिति से परेशान होना पड़ता है. इसको देखते हुए बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने मुख्य मार्गों के साथ ही गली मोहल्लों में बेजा कब्जा किए गए निर्माण को तोड़ने का निर्देश दिया है. निर्देश का पालन करते हुए पिछले कुछ दिनों बिलासपुर नगर निगम का अतिक्रमण निवारण दस्ता कार्रवाई कर बेजा कब्जा हटा रहा है.
यह भी पढ़ें:Bilaspur News: पोस्टमार्टम के 48 घंटे बाद माने परिजन, खुदकुशी करने वाले युवक का अंतिम संस्कार, पुलिसकर्मी सस्पेंड
निगम को लोगों के विरोध का करना पड़ रहा सामना: 1 दिन पहले शनिचरी बाजार के वाल्मीकि चौक के पास दुकान के बाहर रखे सामान को हटाने के दौरान व्यापारी और निगम दस्ते के साथ जमकर विवाद हुआ. इसी तरह गुरुवार को टिकरापारा की एक गली में सड़क के ऊपर बने कमरे को हटाने निगम दस्ता पहुंचा. इस दौरान मकान मालिक और उसकी पत्नी ने निगम अमले के साथ जमकर विवाद किया.
अतिक्रमण के चलते रोजाना हो रहा ट्रैफिक जाम: लगातार कार्रवाई के बाद भी बेजा कब्जाधारी मानने को तैयार नहीं हैं और सड़कों पर दुकान सजा कर बैठ जाते हैं. पिछले दिनों व्यापारियों ने अपनी सहमति दी थी कि वे दुकान के अंदर अपना सामान रखेंगे. इसके बाद भी अन्य व्यापारियों के द्वारा सड़कों पर सामान रख दिया जा रहा है. इस वजह से रोजाना ट्रैफिक जाम हो रहा है. ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए निगम ने कार्रवाई शुरू की है. लेकिन निगम को हर जगह लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.