छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के अटल यूनिवर्सिटी ने जारी किया नया टाइम टेबल - Atal Bihari Vajpayee University examinations from June 1

अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के स्नातक, स्नाकोत्तर और डिप्लोमा के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तारीख बढ़ा दी गई है. पहले ये परीक्षाएं 25 मई से होनी थी, लोकिन अब 1 जून से होगी.

Atal Bihari Vajpayee University
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी

By

Published : May 23, 2021, 9:08 AM IST

बिलासपुर: अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की नई समय-सारिणी जारी कर दी है. जिसके अनुसार यूनिवर्सिटी के स्नातक, स्नाकोत्तर और डिप्लोमा के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 1 जून से होगी. पहले ये परीक्षाएं 25 मई से होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी की स्थितियों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तारीख में बदलाव कर दिया.

कोरान संक्रमित होने पर जमा करनी होगी RT-PCR रिपोर्ट

अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं. सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी. जिसके लिए छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है. छात्रों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका अपने हाथों से लिखकर जमा करनी होगी. इन परीक्षाओं में परीक्षाएं पुर्नमूल्यांकन और पुर्नगणना की पात्रता नहीं होगी. परीक्षा के दौरान अगर कोई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उस दौरान मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट जमा करनी होगी.

अटल यूनिवर्सिटी का नया टाइम टेबल

किरोड़ीमल का भी टाइम-टेबल जारी

रायगढ़ के किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की परीक्षाओं के लिए भी समय-सारिणी जारी कर दी गई है. ये परीक्षाएं 1 जून से 6 जून तक संचालित होंगी. इनके लिए प्रश्न पत्र ऑनलाइन 11 बजे से 11.30 बजे तक अपलोड कर दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की खबर पर मुहर, एग्जाम फ्रॉम होम पैटर्न से आयोजित होगी 12वीं बोर्ड परीक्षा

12वीं की परीक्षा होगी एग्जाम फ्रॉम होम के पैटर्न से आयोजित

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा एग्जाम फ्रॉम होम के पैटर्न से आयोजित की जाएगी. बता दें कि दसवीं बोर्ड के परिणाम घोषित होने के दौरान ईटीवी भारत ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से 12वीं परीक्षा को लेकर सवाल किया गया था. उन्होंने जल्द ही निर्णय लेने की बात कही थी. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर जानकारी दी है कि 12वीं के बोर्ड परीक्षा विद्यार्थी घर बैठे दे पाएंगे.छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वीके गोयल ने बताया यह निर्णय संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 1 जून से 5 जून के बीच छात्रों को चुने गए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेनी होगी. प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका निर्धारित केंद्रों में मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details