बिलासपुर: अस्पताल में कांग्रेस नेता की ओर से टेक्नीशियन के साथ के मारपीट का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ते ही जा रहा है. इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल (Chhattisgarh State Tourism Board) के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय को लेकर बयान दिया है. उन्होंने पैराशूट विधायक के कार्य को अनुशासनहीनता करार दिया है. अटल श्रीवास्तव ने कहा कि इससे पहले भी वे इसी तरह के बयान दे चुके हैं. इस बात की शिकायत वो कांग्रेस आलाकमान से करेंगे. अटल ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. इसलिए पुलिस के काम पर सवाल उठाना ठीक नहीं है और पुलिस के दबाव में काम नहीं करती है.
इससे पहले कांग्रेस विधायक ने कहा था कि वो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के आदमी है, इस पर अटल ने कहा वो नहीं जानते कि कौन किसके आदमी हैं और कौन किसकी औरत. लेकिन अगर घटना घटी है तो पुलिस अपना काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह (Health Minister TS Singhdeo) देव के करीबी पंकज सिंह के खिलाफ एफआईआर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.