छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Atal Srivastava Called Prabal Pratap Is Outsider :पांच सौ किलोमीटर दूर के बाहरी को मिला टिकट, कोटा की जनता सिखाएगी सबक : अटल श्रीवास्तव - प्रबल प्रताप जूदेव

Atal Srivastava Called Prabal Pratap Is Outsider छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.इसी कड़ी में बिलासपुर संभाग के प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदे और जमा किए.कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने भी अपना नामांकन जमा किया.इस दौरान अटल श्रीवास्तव ने बीजेपी प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव पर बाहरी होने के आरोप लगाए.Chhattisgarh Assembly Election 2023

Atal Srivastava Called Prabal Pratap Is Outsider
पांच सौ किलोमीटर दूर के बाहरी को मिला टिकट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 7:36 PM IST

अटस श्रीवास्तव ने प्रबल प्रताप को बाहरी

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.इसी कड़ी में जिले के कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म जमा किए. मस्तूरी के बीजेपी प्रत्याशी कृष्णमूर्ति बांधी ने नामांकन जमा किया. कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने शुभ मुहूर्त पर नामांकन जमा किया. इस दौरान अटल श्रीवास्तव ने बीजेपी के प्रत्याशी पर हमला बोला.

कोटा और मस्तूरी के प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रत्याशी नामांकन फार्म खरीदने और जमा करना शुरू कर दिया है. मस्तूरी से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णमूर्ति बांधी और कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने मुहूर्त के मुताबिक अपना नामांकन जमा किया.इस दौरान अटल श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और कोटा से पूर्व विधायक रेणु जोगी पर कई कटाक्ष किए हैं.


बीजेपी प्रत्याशी जूदेव पर हमला :नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव ने बीजेपी प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव और कोटा विधायक रेणू जोगी पर हमला बोला. प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व विधायक ने आम नागरिकों की मूल सुविधाओं को अनदेखा किया.क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी काम नहीं कराया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को लेकर कहा कि वो 500 किलोमीटर दूर रहते हैं. ऐसे बाहरी व्यक्ति को बीजेपी ने टिकट दिया है ये हास्यास्पद है.

''उनके पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव बिलासपुर के सांसद थे. तो उन्होंने कोटा क्षेत्र के लिए कभी भी अपने सांसद निधि से एक रुपया भी नहीं दिया. ना ही वह चुनाव के बाद पलट कर कोटा पहुंचे. कोटा की जनता सब कुछ देख रही है और समझ रही है. जनता काफी समझदार है. इसलिए वो जिसे भी जनप्रतिनिधि चुनेगी सोच समझकर ही चुनेगी.'' अटल श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रत्याशी कोटा

कांग्रेस पर बीजेपी ने किया पलटवार : वहीं कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता दीपक सिंह ने कहा कि जब राहुल गांधी लोकसभा का चुनाव कर्नाटक के वायनाड से लड़ थे तो वो भी बाहरी थे. जिसे कांग्रेस के नेता भूल जाते हैं. प्रबल प्रताप सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ के नागरिक हैं. लेकिन राहुल गांधी तो दूसरे प्रदेश के थे. जब वह चुनाव लड़ सकते हैं और अपनी ही प्रदेश में जूदेव जी चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते.

Marwahi election 2023 मरवाही का महासंग्राम, कांग्रेस को 'ध्रुव' पर भरोसा
Bilaspur Election News : क्या बीजेपी के लिए विधानसभा से ज्यादा लोकसभा है जरूरी ?
Show Cause Notice To Congress Leaders :मरवाही विधायक को अपमानित करने का मामला, चार कांग्रेस नेताओं को कारण बताओ नोटिस

किन प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन फॉर्म :आपको बता दें कि सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में बिलासपुर के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडेय, मस्तूरी प्रत्याशी दिलीप लहरिया, कोटा के बीजेपी प्रत्याशी धर्मजीत सिंह, मस्तूरी से जेसीसी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी की बागी चांदनी भारद्वाज सहित सपा, बसपा और निर्दलीयों ने नामांकन फार्म खरीदा.

Last Updated : Oct 23, 2023, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details