बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.इसी कड़ी में जिले के कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म जमा किए. मस्तूरी के बीजेपी प्रत्याशी कृष्णमूर्ति बांधी ने नामांकन जमा किया. कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने शुभ मुहूर्त पर नामांकन जमा किया. इस दौरान अटल श्रीवास्तव ने बीजेपी के प्रत्याशी पर हमला बोला.
कोटा और मस्तूरी के प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रत्याशी नामांकन फार्म खरीदने और जमा करना शुरू कर दिया है. मस्तूरी से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णमूर्ति बांधी और कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने मुहूर्त के मुताबिक अपना नामांकन जमा किया.इस दौरान अटल श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और कोटा से पूर्व विधायक रेणु जोगी पर कई कटाक्ष किए हैं.
बीजेपी प्रत्याशी जूदेव पर हमला :नामांकन फॉर्म जमा करने के बाद कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव ने बीजेपी प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव और कोटा विधायक रेणू जोगी पर हमला बोला. प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व विधायक ने आम नागरिकों की मूल सुविधाओं को अनदेखा किया.क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी काम नहीं कराया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को लेकर कहा कि वो 500 किलोमीटर दूर रहते हैं. ऐसे बाहरी व्यक्ति को बीजेपी ने टिकट दिया है ये हास्यास्पद है.