छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर का ABVU बना कबड्डी चैंपियन, सात यूनिवर्सिटी को चटाई धूल ! - अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बना कबड्डी सिरमौर

बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने ईस्ट जोन पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में परचम लहराया है. abvu won kabbadi tournament बहरामपुर ओडिशा में आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला कबड्डी टीम ने 7 विश्वविद्यालयों को पछाड़कर कमाल किया. bilaspur news update टीम के बिलासपुर स्टेशन पहुचने पर कबड्डी टीम का जोरदार स्वागत किया गया.

Atal Bihari Vajpayee University wons Kabaddi
कबड्डी का नया चैंपियन ABVU

By

Published : Jan 2, 2023, 10:27 PM IST

अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी का जलवा

बिलासपुर: गुरु घासीदास विश्वविद्यालय और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में यह पहली बार हुआ है जब महिला कबड्डी टीम ने यह परचम लहराया है. Atal Bihari Vajpayee University अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी की महिला कबड्डी टीम ने ईस्ट जोन पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में परचम लहराया है. टीम ने ओडिशा में आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित बिलासपुर जिले का नाम रौशन किया है. bilaspur news update महिला कबड्डी टीम ने सात विश्वविद्यालय को भारी अंतर से हराया है.

क्वालिफाई राउंड में रही सिरमौर:विश्वविद्यालय की टीम ने क्वालिफाई राउंड में वर्धमान विश्वविद्यालय, दुर्ग हेमचंद यूनिवर्सिटी को हराया. Atal Bihari Vajpayee University प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को धूल चटा दिया और सिरमौर रही.abvu won kabbadi tournament महिला टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर इससे पहले भी हरियाणा के जींद में आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया. bilaspur news update जींद में आयोजित प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम ने तेलंगाना की यूनिवर्सिटी को हराकर अखिल भारतीय कबड्डी में स्थान हासिल किया.

यह भी पढ़ें:फूलों के बगीचों से SECR के रेलवे स्टेशनों में फैलेगी खुशबू, पटरी किनारे किया जाएगा ब्यूटीफिकेशन

कुरुक्षेत्र की टीम को हराकर बना चैंपियन:जिसके बाद अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता की चैंपियन रही कुरुक्षेत्र की टीम को हराकर पहली बार विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने खेलो इंडिया में प्रवेश किया है. Atal Bihari Vajpayee University आने वाले दिनों में भारत सरकार के द्वारा आयोजित होने वाली खेलो इंडिया में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम प्रतिनिधित्व करती दिखेगी. यह पहली बार हो रहा है कि विश्वविद्यालय की टीम खेलो इंडिया खेलो तक पहुंची है. bilaspur news update विश्वविद्यालय के साथ बिलासपुर को गौरवान्वित कर रही है. टीम के ओडिशा से आने पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन और कोच सहित यूनिवर्सिटी के अधिकारी कर्मचारियों ने स्टेशन में उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details