छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सहायक कलेक्टर और कोटा एसडीएम ने सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया - बाहर से आने वाले लोगों को वापस लौटाया

कोरबा के कटघोरा क्षेत्र से वाहन में रतनपुर सब्जी मंडी आने वालों को सहायक कलेक्टर देवेश ध्रुव और कोटा एसडीएम आनंदरूप तिवारी ने वापस लौटाया. सब्जी मंडी में लगने वाली भीड़ पर नगर पालिका अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है.

Surprise inspection of vegetable market
सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 11, 2020, 1:24 AM IST

बिलासपुर: कोटा विधानसभा क्षेत्र में सख्त नाकेबंदी के बावजूद कई वाहन कटघोरा से रतनपुर सब्जी मंडी पहुंच गए. सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सहायक कलेक्टर देवेश ध्रुव और कोटा एसडीएम आनंदरूप तिवारी ने भीड़ देखकर वहां से लोगों को खदेड़ा गया. वहीं गुरुवार रात को शबे बारात पर 16 मुस्लिम समुदाय के लोग दरगाह गए हुए थे. जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं अब प्रशासन और आम लोग भी लगातार सतर्क और जागरूक नजर आ रहे हैं.

हर दिन की तरह इस शुक्रवार को भी मेला मैदान में थोक सब्जी बाजार लगा था. कोरबा से आने वाली रतनपुर मार्ग पर नाकेबंदी के बावजूद पेंड्रा, कोटा, दीपका और दूर-दूर से ठेकेदार यहां सब्जी खरीदने पहुंचे. इसके बावजूद नगर पालिका अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है. कोटा एसडीएम आनंदरूप तिवारी, सहायक कलेक्टर देवेश ध्रुव और रतनपुर पुलिस सहित औचक निरीक्षण करने सब्जी मंडी पहुंचे. जिसके बाद बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें वापस लौटाया गया.

सब्जी व्यापारियों को हिदायत देकर लौटाया वापस

निरीक्षण के दौरान पेंड्रा, कोटा और दीपका से आने वालों को सख्त हिदायत देते हुए वापस लौटाया गया. यहां रोज लगने वाले थोक सब्जी बाजार से कम मूल्य पर सब्जी खरीदने दूर-दूर से सब्जी व्यापारी पहुंचते हैं. प्रतिबंध के बावजूद शुक्रवार को यह सिलसिला थमता नजर नहीं आया. मुख्य मार्ग पर बैरिकेट लगे होने के बाद भी गलियों, बाईपास और कच्ची सड़कों से होकर कुछ वाहन मंडी तक पहुंच गए थे. जिन्हें सख्त हिदायत देकर वापस लौटाया गया.

सोशल डिस्टेंस फॉलो करने दिए निर्देश

इस सब्जी मंडी के पास में ही एक चिल्लर सब्जी बाजार भी है. वहां भी भीड़-भाड़ नजर आने पर कोटा एसडीएम और सहायक कलेक्टर ने पहुंच कर सभी को समझाइश देते हुए दूरी बनाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details