छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिव्यांगों के लिए आंकलन शिविर आयोजन - मानसिक रूप से कमजोर बच्चे

दिव्यांग बच्चों के लिए आंकलन शिविर लगाकर उनकी जरूरत के हिसाब के सामानों की सूची बनाई गई है. समाज कल्याण और जिला पुनर्वास विभाग के माध्यम से जरूरत मंदों को सामान उप्लब्ध कराया जाएगा.

assessment-camp-organized-under-education-campaign-in-pendra
शिविर का आयोजन

By

Published : Feb 27, 2021, 3:34 PM IST

पेंड्रा: समग्र शिक्षा अभियान के तहत आंकलन शिविर का आयोजन किया. शिविर में विशेष आवश्कयता वाले बच्चों की जांच की गई. जांच के बाद जरूरत के मुताबिक बच्चों को उपकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है.

शिविर का आयोजन

सर्व शिक्षा अभियान के तहत पेंड्रा में विशेष आवश्कयता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए आंकलन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पेंड्रा और मरवाही के ग्रामीण इलाकों से भारी संख्या में दिव्यांग बच्चे शामिल होने आये. बच्चे अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे.

जरूरत के सामानों की बनाई गई सूची

शिविर में आये बच्चों की आवश्यकता के मुताबिक वहां मौजूद अधिकारियों ने जरूरत के सामानों की सूची बनाई. शिविर में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि समाज कल्याण और जिला पुनर्वास विभाग के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को उनके जरूरत के मुताबिक सामान उप्लब्ध कराया जाएगा.

बच्चों के लिए नाश्ते की व्यवस्था

शिविर में विकलांग, श्रवण बाधित और मानसिक रूप से कमजोर बच्चे पहुंचे थे. दूर-दराज से शिविर में पहुंचे बच्चों और उनके परिजनों के लिए नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी. अधिकारियों ने कहा कि जिले में समय-समय पर इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details