बिलासपुर: हाल-फिलहाल में बिलासपुर का तामपान 36 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया है. अब गर्मी अपना विकराल रूप दिखाने लगी है. ऐसे में शहर के सिम्स व जिला अस्पतालों के अलावा तमाम निजी अस्पतालों में भी अचानक से मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
सैकड़ों मरीज हो रहे मौसमी बीमारियों से ग्रसित
इन दिनों लोगों में सर्दी-खांसी और सामान्य बुखार जैसे लक्षण अधिक दिख रहे हैं. मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लोग ज्यादा मौसमी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. बिलासपुर के सबसे बड़े सिम्स अस्पताल की ही बात करें तो इन दिनों औसतन 100-125 मरीज रोजाना सामान्य लक्षणवाले मरीज मिल रहे हैं.
अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में सोमवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं
एहतियात बरतना है जरूरी
वर्तमान में कोरोना की संभावना को लेकर चिकित्सकों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. साधारण लक्ष्ण वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे मरीजों के लिए भी परेशानी की बात यह है कि वो ना चाहते हुए भी डॉक्टरों के पास जरूर पहुंच रहे हैं क्योंकि उन्हें कोरोना का डर सताता है. विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में मरीज डॉक्टरी परामर्श जरूर लें और अपना इलाज जरूर करवाएं. डॉक्टर का कहना है कि वर्तमान परिस्थिति में जरूरी है कि जरूरी एहतियात को बरतें और बदलते मौसम में मौसम के अनुकूलन के मुताबिक जीवनशैली को रखें. वायरल इंफेक्शन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
तपता छत्तीसगढ़: राजधानी में 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान
छत्तीसगढ़ में पारा चढ़ा
मार्च महीने की दस्तक के साथ ही छत्तीसगढ़ में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. मार्च महीने की शुरुआत में ही टेंप्रेचर पिछले सालों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. बीते 10 साल के अधिकतम तापमान के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं. मार्च महीने में तापमान में इजाफा होता है, लिहाजा आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी. राजधानी रायपुर और बिलासपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो ये 20 से 21 डिग्री सेल्सियस है. तापमान में हो रहे बदलाव की वजह से उमस और बढ़ी है. तेज धूप के कारण लोग दिन में भी घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं.