बिलासपुर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 2 दिवसीय छत्तीसगढ के दौरे पर हैं. पहले दिन शुक्रवार को अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल रोड शो किया, इसके बाद शनिवार को बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा में रोड शो कर कवर्धा के लिए निकल जाएंगे. रोड शो में आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे. आप पिछले तीन साल से छत्तीसगढ़ में चुनावी मैदान में उतरने की जोरशोर से तैयारी कर रही थी और अब चुनाव में आप ने सभी विधानसभा में प्रत्याशियों को उतारा है. शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जिले के सभी विधानसभाओं के प्रत्याशियों से दोनों सीएम मुलाकात कर उनसे मतदाताओं का रुझान जानेंगे.
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का मिशन छत्तीसगढ़, बिलासपुर और कवर्धा में करेंगे रोड शो
AAP party road show in Bilaspur बिलासपुर में शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. बिलासपुर और कर्वधा में भी केजरीवाल और भगवंत मान रोड शो करेंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 4, 2023, 6:56 AM IST
छत्तीसगढ़ में बढ़ा आप का फोकस: बिलासपुर विधानसभा 2023 के चुनाव में स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है. कांग्रेस, बीजेपी सहित आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक अपने पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने और मतदाताओं से वोट की अपील करने पहुंच रहे हैं. केंद्रीय मंत्रियों के साथ कांग्रेस से केंद्रीय नेता भी अब तक कई सभाएं और रैलियां कर चुके हैं. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बिलासपुर में चुनावी सभा कर चुके हैं. आचार संहिता लागू होने के बाद पार्टी लगातार चुनावी गतिविधियों में लगी हुई है. अब छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक भी पहुंचने लगे हैं. शुक्रवार को दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचे. वे शुक्रवार को अकलतरा में रोड शो कर शनिवार को बिलासपुर और कवर्धा में रोड शो करने की तैयारी कर रहे हैं. शुक्रवार को अकलतरा में हुए रोड शो के बाद शनिवार को बिलासपुर के मस्तूरी में रोड शो किया जाएगा.
बिलासपुर की सभी 6 सीटों पर आप ने उतारे उम्मीदवार:आम आदमी पार्टी ने बिलासपुर की सभी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. यह उम्मीदवार लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं और भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी की सरकारों की कमजोरी मतदाताओं को बता रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली जैसी शासन चलाने की बात कहते हुए मतदाताओं को आप के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.