मस्तूरी :आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल में मस्तूरी में जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान केजरीवाल ने जनता से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि देश में पहले दो ही राजनीतिक दलों के बीच जनता को चुनना होता था.लेकिन अब आपके सामने आम आदमी पार्टी का विकल्प है.हमने दो दो जगहों पर सरकार बनाई है.वहां की जनता को हम पर भरोसा है.दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को तीन बार बहुमत दिया.वो इसलिए क्योंकि हमारा काम बोलता है.
एक बार मौका दो सब बदल दूंगा : केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गए लेकिन आजतक इन पार्टियों ने चुनाव में आकर नहीं कहा कि मैं अच्छे स्कूल बना दूंगा. अगर अच्छे स्कूल बन गए होते, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल गई होती तो आज देश गरीब नहीं होता.इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दलों के लोग आपके पास वोट मांगने भी नहीं आते.हम आए हैं.इसलिए जो लोग आपसे वोट मांगने आए तो उसे जरुर दें.क्योंकि बच्चा भी मां से दूध तभी मांगता है जब उसे भूख लगती है.इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने पर मुफ्त इलाज का वादा किया.