बिलासपुर: सिरगिट्टी पुलिस ने लूट के मामले में पकड़े गए आरोपियों से नशे के कारोबार में लिप्त 3 आरोपियों का भी कारनामा उजागर कर नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है. वहीं मामले में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसे पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
दरअसल, पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. जहां पर पीड़ित मुकेश लाउतरे ने प्रदीप गोंड और श्वेता गोंड के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया था. जिसे पुलिस ने जांच के बाद सही पाया. पुलिस ने आरोपियों से थाने में पूछताछ की, इस दौरान आरोपियों ने सभी आरोपों को कबूल कर लिया. साथ ही अन्य गैरकानूनी कार्यों का खुलासा किया, जिसमें नशीली दवाओं का कारोबार शामिल है.
नशा कारोबार का भी खुलासा
आरोपियों ने नशे के कारोबार में संलिप्त होने की बात भी कबूली, साथ ही दो अन्य अरोपी राजू मिरी और अफजल खान के भी इस नशे के कारोबार में शामिल होने की बात बताई. जिसके बाद सिरगिट्टी पुलिस ने पूछताछ के आधार पर आरोपियों के पास से भारी मात्रा में NITRAZEM टैबलेट, ONREX syrup और 6000 रुपये नकद जब्त किया.
इस तरह हुई थी लूट
बुधवार को सिरगिट्टी में रहने वाला मुकेश आदर्श नगर पानी टंकी के पास खड़ा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर राजू मिरी पहुंचा और उससे बोला कि प्रदीप गौड़ के घर देवार पारा में पैसा लेने जाना है. प्रदीप गौड़ के घर के बाहर मुकेश को खड़ा कर राजू मिरी अंदर चला गया. थोड़ी देर बाद राजू और प्रदीप गौड़ बाहर आए और मुकेश के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगे. वहीं उसके पास मौजूद 18 हजार के सोने की चैन, 22 हजार की एक विवो मोबाइल और नकद 14 हजार 600 रुपये लूट लिए.