छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लूट के 2 आरोपियों ने किया नशे के कारोबार का खुलासा, बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद - drug trader arrested from Bilaspur

सिरगिट्टी थाना में मुकेश लाउतरे ने प्रदीप गोंड और श्वेता गोंड के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया था. जिसे पुलिस ने जांच के बाद सही पाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से थाने में पूछताछ की इस दौरान आरोपियों ने सभी आरोपों को कबूल कर लिया. साथ ही अन्य गैरकानूनी गतिविधियों का खुलासा किया, जिसमें नशीली दवाओं का कारोबार भी शामिल है.

By

Published : Nov 22, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 9:13 AM IST

बिलासपुर: सिरगिट्टी पुलिस ने लूट के मामले में पकड़े गए आरोपियों से नशे के कारोबार में लिप्त 3 आरोपियों का भी कारनामा उजागर कर नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है. वहीं मामले में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसे पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

दरअसल, पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. जहां पर पीड़ित मुकेश लाउतरे ने प्रदीप गोंड और श्वेता गोंड के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया था. जिसे पुलिस ने जांच के बाद सही पाया. पुलिस ने आरोपियों से थाने में पूछताछ की, इस दौरान आरोपियों ने सभी आरोपों को कबूल कर लिया. साथ ही अन्य गैरकानूनी कार्यों का खुलासा किया, जिसमें नशीली दवाओं का कारोबार शामिल है.

नशा कारोबार का भी खुलासा
आरोपियों ने नशे के कारोबार में संलिप्त होने की बात भी कबूली, साथ ही दो अन्य अरोपी राजू मिरी और अफजल खान के भी इस नशे के कारोबार में शामिल होने की बात बताई. जिसके बाद सिरगिट्टी पुलिस ने पूछताछ के आधार पर आरोपियों के पास से भारी मात्रा में NITRAZEM टैबलेट, ONREX syrup और 6000 रुपये नकद जब्त किया.

इस तरह हुई थी लूट
बुधवार को सिरगिट्टी में रहने वाला मुकेश आदर्श नगर पानी टंकी के पास खड़ा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर राजू मिरी पहुंचा और उससे बोला कि प्रदीप गौड़ के घर देवार पारा में पैसा लेने जाना है. प्रदीप गौड़ के घर के बाहर मुकेश को खड़ा कर राजू मिरी अंदर चला गया. थोड़ी देर बाद राजू और प्रदीप गौड़ बाहर आए और मुकेश के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगे. वहीं उसके पास मौजूद 18 हजार के सोने की चैन, 22 हजार की एक विवो मोबाइल और नकद 14 हजार 600 रुपये लूट लिए.

लूटे हुए पैसे को उसने अपनी पत्नी श्वेता गौड़ को दे दिया. जब मुकेश ने श्वेता से रकम वापस मांगी तो उसने मुकेश को रेप के झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी. इस मामले में मुकेश लाउत्रे ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इसी मामले में प्रदीप गौड़ और उसकी पत्नी श्वेता गौड़ को थाने लाई थी.

इस तरह बरामद हुई रकम और नशीली दवाएं
प्रदीप गौड़ ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि वह इकबाल उर्फ बाली, राजू मिरी और कल्लू खान के साथ मिलकर नाइट्रा, सिरप जैसी नशीली पदार्थों को खरीदता और बेचता था. उसने ऑनरेक्स सिरप को बेचने और उससे प्राप्त रकम से ही अपना जीवन यापन करने की बात कही. उसने बताया कि उसने कुछ नाइट्रा टेबलेट अपनी मां के घर भी छिपा कर रखा था.

प्रदीप गौड़ से मिली जानकारी के आधार पर जब पुलिस की टीम ने उसके मकान में छापा मारा तो वहां नाइट्रा टेबलेट और अन्य नशीली दवाइयां मिली. सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित उसके घर में 220 पीस नाइट्रोजन टेबलेट और घर के शेड में 6000 रुपये मिले.

पुलिस ने प्रदीप गौड़, इकबाल खान और राजू मिरी को गिरफ्तार किया है. पति-पत्नी को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से लूट की रकम 14,600 रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं.

Last Updated : Nov 23, 2019, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details