छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में दिनदहाड़े नकली पिस्टल लहराकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार - lighter

शुक्रवार को नशे की हालत में नकली पिस्टल लहराकर लोगों से पैसे वसूलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बीच बाजार लोगों को डरा धमकाकर पैसे वसूले थे.

Arrested for threatening people by waving pistol in broad daylight in Bilaspur
बिलासपुर में दिनदहाड़े पिस्टल लहराकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 7:52 PM IST

बिलासपुर :एक दिन पहले शहर के मुख्यमार्ग पर नशे में पिस्टल लहराकर लोगों को डराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि युवक नशे की हालत में नकली पिस्टल (एक लाइटर) दिखाकर लोगों से पैसे ले रहा था. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी युवक पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की है.

बिलासपुर में दिनदहाड़े पिस्टल लहराकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार

दादू सतनामी है आरोपी युवक का नाम

गौरतलब है कि पिस्टल लहराते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उस आरोपी युवक की जानकारी इकट्ठी करनी शुरू कर दी. युवक का नाम दादू सतनामी है. वह चिंगराज पारा का रहने वाला है. बहरहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि बीसे शुक्रवार को नकली पिस्टल लेकर युवक कंपनी गार्डन के पास लोगों डरा रहा था. उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.

Last Updated : Aug 28, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details