बिलासपुर : सीपत एनटीपीसी राखड़ डैम में सिनोसफियर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के माल को भी बरामद किया है. सीपत थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने बताया कि ''सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी ग्राम कौड़िया के रहने वाले रामायण पटेल ने अपने घर में सीपत एनटीपीसी के सिनोसफियर को चोरी करके रखा है.जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी के घर पर दबिश दी. पुलिस को मिली सूचना सही थी.आरोपी ने अपने घर में सिनोसफियर छिपा रखा था.''
70 बोरी सिनोसफियर मिला : पुलिस को तलाशी के दौरान रामायण पटेल के घर से 70 बोरी सिनोसफियर मिला है. जिसकी कीमत 14 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं सीपत पुलिस के जब चोरी के बारे में पूछताछ कि तो रामायण ने अपने साथी दुखूराम साहू के साथ मिलकर राखड़ डैम से चोरी की बात स्वीकारी है.जिसके बाद पुलिस ने दुखूराम को भी अरेस्ट कर लिया है.