छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नाबालिग साली को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी जीजा गिरफ्तार - minor sister in-law rape by brother-in-law

बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग साली को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है.

Rape accused brother-in-law arrested
दुष्कर्म करने वाला आरोपी जीजा गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2020, 1:37 AM IST

बिलासपुर: नाबालिग साली को शादी का झांसा देकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जीजा को पकड़ने में सरकंडा पुलिस ने कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस को आरोपी के पास से नाबालिग साली भी मिल गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.

नाबालिग लड़की के पिता ने अपने दामाद पर आरोप लगाए थे कि 25 जुलाई को आरोपी मोहन ताती उनकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है. मोहन ताती पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर का रहने वाला है, जो फिलहाल के लिए बहतराई अटल आवास रह रहा था. शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी. जिसके बाद आरोपी की तलाश की जा रही थी.

पढ़ें:सीएम बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ने की अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना

दुष्कर्म का मामला

पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने बताया कि आरोपी जिजा ने उसे शादी झांसा दिया था, और अपने साथ ले गया था. आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया है. आरोपी जीजा मोहन ताती ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस उसके खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

पिछले कुछ महीनों में प्रदेश में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. लूट, हत्या, दुष्कर्म, नाबालिगों से हो रहे अपराध भी आए दिन सामने आ रहे हैं. हाल के दिनों में बलौदाबाजार में हुए गैगरेप की घटना ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचा है. बलौदाबाजार के पलारी इलाके में 2 सगी बहनों से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. पुलिस ने इस केस में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details