बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है. रायपुर,दुर्ग के अलावा बिलासपुर में भी कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. रोजाना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में बिलासपुर जिला प्रशासन ने तमाम निजी और शासकीय अस्पतालों में तैयारी पूरी कर ली है.
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्कीम के तहत निजी अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमितों के इलाज के लिए अलग से पैकेज तैयार किया गया है. इसके अंतर्गत एचडीयू(hdu) ऑक्सीजन के साथ प्रतिदिन के हिसाब से 5500 रुपये देने होंगे. इसी तरह बिना वेंटिलेटर के आईसीयू के प्रतिदिन के हिसाब से 7000 देने होंगे. आईसीयू वेंटिलेटर के साथ 9000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने होंगे.
इलाज के लिए पैकेज निर्धारित
इसी तरह छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में नॉन स्कीम योजना के तहत कोविड-19 संक्रमितों के इलाज के लिए अलग से पैकेज निर्धारित किया गया है. NABH(national accreditation board for hospitals) हॉस्पिटल के लिए नॉन आईसीयू कोविड-19 ट्रीटमेंट के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 4000 रुपये चार्ज लगेंगे. इसी तरह आईसीयू बिना वेंटिलेटर का चार्ज प्रतिदिन के हिसाब से 8500 लगेगा. वेंटिलेटर के साथ आईसीयू की सुविधा लेने पर प्रतिदिन के हिसाब से 11000 रुपये लगेंगे.