छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Arpa River: जलकुंभी हटने से पानी हुआ साफ, खूबसूरत नजारा देखने पहुंचा रहे शहरवासी - अरपा नदी की खूबसूरती बढ़ी

अरपा नदी का मनोरम दृश्य लोगों को भा रहा है. नदी से जलकुंभी हटने के बाद यहां पानी में हवाओं से बनती लहर और नदी की खूबसूरती देखने लोग पहुंच रहे हैं. दो माह पहले नदी से जलकुंभी हटाने का काम शुरू किया गया था, वह पूरा हो गया है. अब शहर के तालाबों से भी जलकुंभी हटाया जा रहा है. तालाब भी अब अपने मूल स्वरूप में नजर आने लगे है और इनकी खूबसूरती बढ़ गई है.

Arpa river water became clear
अरपा नदी की खूबसूरती बढ़ी

By

Published : Jun 23, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 2:24 PM IST

जलकुंभी हटने से अरपा नदी का पानी हुआ साफ

बिलासपुर: भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप में अरपा पानी का सुंदर पानी लोगों को खूब लूभा रहा है. अरपा नदी से जलकुंभी हटाने के बाद साफ पानी लोगों को नजर आने लगा है. यहां बहती नदी किनारे का दृश्य मन को शांत कर देने वाला है. जिससे लोग यहां शाम के वक्त घूमने और यहां का नजारा देखने लोग पहुंचते हैं.

जलकुंभी हटने से बढ़ी नदी तालाबों की खूबसूरती: जलकुंभी हटने के बाद अरपा नदी के साथ ही शहर के तालाब भी खूबसूरत और आकर्षक नजर आने लगे हैं. पानी की सुंदरता यहां का माहौल ही बदल रही है. इस गर्मी में लोग जहां नहाने और अपने दिनचर्या के काम के लिए तालाब और नदी पहुंचते हैं. कुछ लोग इसे देखने और अपने मन को शांत करने यहां आ रहे हैं.

नदी को साफ और शुद्ध बनाने किय गया प्रयास:अरपा नदी की सफाई को लेकर बिलासपुर के महापौर रामचरण यादव ने बताया कि "नगर निगम बिलासपुर के चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में अरपा नदी को साफ कर पीने लायक शुद्ध पानी बनाने और उसे शहर में सप्लाई करने के साथ ही ग्राउंड वाटर लेवल को बनाने के लिए योजना तैयार की गई थी. योजना को क्रियान्वित करते हुए शुरुआती दौर में अरपा नदी में बहने वाले नालियों के पानी को रोकने और शहर से बाहर नदी में उतारने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है."

World Environment Day: जहरीला पानी भी होगा साफ, सरगुजा के बैक्टीरियल ई बॉल से जगी उम्मीद
छत्तीसगढ़ का चर्रे-मर्रे जलप्रपात नहीं देखा तो क्या देखा
Rajnandgaon News: रेत माफियाओं ने बहा दिया था 9 करोड़ लीटर पानी, पुलिस के हाथ अब तक खाली

अरपा नदी के घाट बने पिकनिक स्पॉट: नदी में अत्यधिक मात्रा में गंदगी होने की वजह से जलकुंभी बढ़ गया था. इससे जहां पानी अशुद्ध हो रहा था. जिसे साफ बनाए रखने जलकुंभी हटाने का काम शुरू किया गया था. अरपा नदी के शहरी क्षेत्र में जलकुंभी को हटा लिया गया है. अब शहर के तालाबों से जलकुंभी हटाने का काम किया जा रहा है. अब धीरे-धीरे यह प्रयास सार्थक होता दिखने लगा है. आज अरपा नदी का पानी इतना साफ हो गया है कि लोग इसे देखने पहुंचने लगे हैं. परिवार के साथ लोग यहा पिकनिक मनाने आते है. यहां के नजारा को देखकर मन शांत कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 23, 2023, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details