गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:नवगठित जिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार आगामी 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए स्थानीय प्रशासन ने जगह चयन के बाद तैयारियां शुरू कर दी हैं.
9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन पेंड्रा के मल्टी पर्पज हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान में कार्यक्रम
प्रशासन ने पेंड्रा के मल्टी पर्पज हायर सेकेंड्री स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित होगा. प्रशासन ने कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार कर ली है, जिसमे स्थानीय कलाकारों के साथ प्रदेश के मुख्य कलाकरों की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी. इसके साथ ही स्कूली छात्रों के लिए चित्रकला और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें-प्रदेश को मिली 28वें जिले की सौगात, इस दिन मनाया जाएगा अरपा महोत्सव
10 फरवरी को सीएम भूपेश कार्यक्रम में होंगे शामिल
युवाओं के लिए मूवी मेकिंग,लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. अरपा नदी पर अगर शॉट मूवी भी बनाने का कंपीटिशन होना है. अरपा नदी के उदगम स्थान पर एक सप्ताह पहले श्रम दान कर साफ सफाई किये जाने का कार्यक्रम भी प्रशासन ने तय किया है. अरपा महोत्सव 9 फरवरी को शुरू होगा. जिसमें सुबह से विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 10 फरवरी को सीएम भूपेश बघेल समापन समारोह में शामिल होंगे. सीएम यहां विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वे प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे.
पढ़ें-गौरेला पेंड्रा मरवाही: अरपा महोत्सव की तैयारियां शुरू
9 फरवरी के आयोजन
- सुबह 9 से 11बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता.
- दोपहर 3 से 3:15 बजे तक स्वागत गीत और आरती वंदना.
- दोपहर 3:15 से 4 बजे तक जिम्नास्टिक्स कराटे और एरोबिक्स.
- शाम 4 से 4:30 बजे तक प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल अरपा महोत्सव का करेंगे शुभारंभ.
- शाम 4:30 से 6 बजे तक स्थानीय लोक दल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयोजन.
- लोकरंग अर्जुंदा की ओर से भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति.
10 फरवरी के आयोजन
- सुबह 11 से 12 बजे तक घनश्याम महानंद "लोक झांझर" छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम.
- दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक एन कुमार जादूगर की प्रस्तुतिकरण.
- दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल.
- सीएम लोकार्पण, शिलान्यास, पुरस्कार वितरण और उद्बोधन कार्यक्रम.
- दोपहर 2:30 से 3 बजे तक भिलाई पुलिस बैंड की ओर से म्यूजिकल शो.
- दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक गायिका सीमा कौशिक "मोगरा के फूल" की प्रस्तुतिकरण.
- शाम 6 बजे पद्मश्री अनुज शर्मा और लोक दल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति.
इसके अलावा अरपा महोत्सव कार्यक्रम में मूवी मेकिंग, प्रदर्शनी, चित्रकला प्रदर्शनी, सप्रे की पत्रकारिता और वर्तमान मीडिया की चुनौती पर व्याख्यान, लेजर लाइट शो और पुरातत्व धरोहर की प्रदर्शनी भव्य आकर्षण का केंद्र होगी.